नई दिल्लीः भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो के आने के बाद से ही सस्ते डेटा टैरिफ की बाढ़ सी आई हुई है. लेकिन इन सब के बीच रिलायंस कंम्यूनिकेशन ने अबतक का सबसे सस्ता प्लान उतारा है. इस प्लान ने जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया को भी पीछे छोड़ दिया है. रिलायंस मोबाइल के इस प्लान का नाम है डेटा से आजादी.

इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को 70 रुपये में 365 दिन यानी 1 साल के अनलिमिटेड डेटा दे रही है. इतना ही नहीं यूजर को इसमें 56 रुपये तक का टॉकटाइम भी दिया जा जा रहा है.

 

रिलायंस मोबाइल ने ट्विट करके इस प्लान की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि शेयरिंग की खुशी को दिखाने की आजादी रिलायंस के डेटा से आजादी पैक के साथ, जिसमें मिलेगा 70 रुपये में एक साल के लिए डेटा. ये प्लान लेने के लिए रिलायंस मोबाइल की वेबसाइट पर जाएं और यहां दी गई राशि के साथ अपने 10 अंकों के नंबर पर रिचार्ज करें.

इस प्लान के साथ जो बात आपको निराश कर सकती है वो है कि इसमें आपको 2G डेटा मिलेगा वहीं इंडस्ट्री में अबतक 4G के लिए सभी कंपनी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. हाल ही में कंपनी ने 147 रुपये में 4G डेटा का एक प्लान उतारा था जिसमें यूजर को 28 दिनों तक हर दिन 1 जीबी डेटा मिल रहा है.