नई दिल्ली: रेजर ने अपने नए प्रोडक्ट के लिए मीडिया इंवाइट भेजना शुरू कर दिया है. इस फोन को सेकेंड जेनरेशन रेजर फोन कहा जा रहा है. इवेंट का आयोजन 10 अक्टूबर को कैलिफोर्निया के हॉलीवुड हेडक्वार्टर में किया जाएगा. पिछले साल की तरह इवेंट को होस्ट रेजर के सीईओ मिन लियाम टिन करेंगे.

बता दें कि रेजर फिलहाल फोन पर कोई डिस्काउंट या ऑफर नहीं दे रहा है. इंवाइट में फ्लैगशिप गेमिंग को दिखाया गया है जहां स्मार्टफोन को एक हरे लाइन के रूप में दिखाया गया है. कंपनी रेजर फोन 2 को 10 अक्टूबर को लॉन्च करेगी.

इसी हफ्ते एंड्रॉयड हेडलाइन्स ने इस फोन की लीक्स को लेकर खुलासा किया है जिसे रेजर फोन 2 ही बताया जा रहा है. रेजर फोन 2 में भी ओरिजिनल मॉडल की तरह ही डिजाइन दिया जाएगा. स्पेक्स के मामले में फोन में 16:9 ऑस्पेक्ट रेशियो दिया जाएगा तो वहीं डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर ग्रिल्स लेआउट. अफवाहों की मानें तो रेजर फोन 2 में 120Hz का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 4000mAh की बैटरी और 512 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा.

रेजर का पहला स्मार्टफोन पिछले साल नवंबर के महीने में लॉन्च हुआ था. ओरिजिनल रेडर फोन को नेक्स्टबिट ने बनाया था. नेक्स्टबिट एक ऐसी कंपनी है जो क्लाउड फोक्स्ड स्मार्टफोन पर काम करती है जिसे रॉबिन कहा जाता है और उसे रेजर को बेचा जाता है. रेजर फोन 2 को गूगल के हाई प्रोफाइल पिक्सल 3 लॉन्च इवेंट जिसका आयोजन न्यूयॉर्क में होने वाल है. फोन को इसके बाद लॉन्च किया जाएगा. सॉफ्टवेयर जाएंट पिक्सल 3 और पिक्सल 3 XL स्मार्टफोन्स को पिक्सलबुक 2 के साथ लॉन्च कर सकता है.