नई दिल्ली: शाओमी आज भारत में नया पोको फोन लॉन्च कर सकता है. कंपनी के कंट्री मैनेजर सी मनमोहन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. जहां कहा गया कि फोन को जल्द ही उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके तुरंत बाद पोको इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया जिसमें कहा गया कि फोन को 25 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा.

हालांकि स्मार्टफोन के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि फोन का नाम पोको F2 हो सकता है. बता दें कि इससे पहले पोको एफ 1 को अगस्त में लॉन्च किया जा चुका है. प्रीमियम स्मार्टफोन 3 वेरिएंट में लॉन्च किया जा चुका है जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है. बेस मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है जो 27,999 रुपये तक जाती है.

टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने की माने तो पोको एफ 1, 6 जीबी और 64 जीबी और 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को केवलर फिनिश के साथ लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल ये केवलर फिनिश सिर्फ टॉप एंड वर्जन में ही उपलब्ध है. जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला है.