नई दिल्ली: पोको एफ1 की तीसरी सेल आज दोपहरा 12 बजे से होने वाली है. यूजर्स इस फोन को मी.कॉम और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इस फोन का हाय डिमांड को देखते हुए हम यूजर्स को ये बताना चाहते हैं कि वो सेल के कुछ मिनट पहले ही लॉग इन कर लें ताकि आउट ऑफ स्टॉक होने से पहले फोन आपका हो जएगा, तीन रेगुलर वेरिएंट्स के अलावा पोको एफ1 अपना ऑर्मर्ड एडिशन भी सेल के लिए उपलब्ध करवा रहा है. तो चलिए नजर डालते हैं पोको एफ 1 की कीमत और स्पेक्स पर.


फोन के खास फीचर्स


फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. डिवाइस के 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है. जबकि 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज 28,999 रुपये रखी गई है. स्पेक्स के मामले में शाओमी पोको फोन का हाइलाइट इसका प्रोसेसर है जो क्वालकॉम 2.8Ghz 10nm फाइनफिट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेर के साथ आता है. इसमें एड्रिनो 630 जीपीयू भी दिया गया है. हैंडसेट में पॉलीकार्बोनेट यूनीबॉडी डिजाइन दिया गया है जो 6.18 इंच के स्क्रीन FHD+ 2340 x 1080 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन में नॉच डिस्प्ले की भी सुविधा दी गई है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है.


कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स365 और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा है. सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का हाई रेजॉलूशन कैमरा दिया गया है. कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है.


डिजाइन


पोकोफोन का डिजाइन काफी बेहतरीन है जहां ट्रिम वेस्टलाइन और ग्लास हेवी डिजाइन के साथ काफी शानदार स्पेक्स मिलते हैं. फोन की बॉडी पॉलीकॉर्बोनेट की है जिससे फोन स्लिप या हाथ से नही छूटेगा. पोकोफोन में वो सारे फीचर्स तो मिल रहे हैं लेकिन एक अहम फीचर ऐसा भी मिल रहा है जो शायद आपको 50 हजार या उससे ऊपर की कीमत पर मिलेगा. जी हां हम बात कर रहे हैं इसके फेस अनलॉक फीचर की जो कितने भी अंधेरे में आपका चेहरा झट से स्कैन कर फोन को अनलॉक कर देगा. तो वहीं अगर आपका फोन इस्तेमाल के कारण ज्यादा हीट हो जाता है तो उसके लिए कंपनी ने इसमें लिक्विड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जो स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से सारी गर्मी को बाहर निकाल देगा और आपका फोन ठंडा रखेगा.