हैदराबादः वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के शनिवार से लागू होने के साथ ही लोगों ने सोशल मीडिया पर नई टैक्स व्यवस्था का अपना पहला बिल साझा किया. जीएसटी के अपने पहले अनुभव को यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरु किया इनमें ज्यादातर बिल होटलों के थे.
#TrystWithGST के हैशटैग के साथ लोग अपने अनुभवों को साझा करने के लिए जीएसटी का अपना पहला बिल पोस्ट कर रहे हैं.
कुछ लोगों ने तो शुक्रवार और शनिवार दोनों दिनों के बिलों को पोस्ट किया और इसके माध्यम से अपने पॉकेट पर पड़ने वाले भार को दिखाने की कोशिश की. एक बिल में दिखाया गया कि दक्षिण भारतीय खाने की कीमत जीएसटी के कारण किस तरह बढ़ गई है
बेंगलुरू के एक रेस्तरां में शुक्रवार को एक मसाल डोसा और एक सांबर बडा की कीमत 133 रुपये थी, जो शनिवार को जीएसटी के आने के साथ ही 148 रुपये हो गई.
एक परिवार ने व्हाट्सएप पर एक रेस्तरां में अपने खाने का बिल साझा किया. उन्हें 1,577 रुपये के खाने पर 183 रुपये (नौ फीसदी राज्य जीएसटी तथा नौ फीसदी केंद्र जीएसटी) जीएसटी चुकाना पड़ा.
किराना स्टोर के कुछ बिलों को भी सोशल मीडिया पर साझा किया गया, जिसमें कुल खरीद पर पांच फीसदी राज्य जीएसटी तथा पांच फीसदी केंद्र जीएसटी लगाया गया है.
ऐसे ही कुछ ट्वीट