नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन के दौरान एमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल को टक्कर देने के लिए पेटीएम अपना महा कैशबैक सेल लेकर आ गया है. कंपनी इस सेल का आयोजन 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच कर रही है. इस दौरान पेटीएम कई ऑफर्स और डिस्काउंट दे रहा है जिसमें सबसे आगे स्मार्टफोन शामिल है. इसमे एपल, वीवो, गूगल, लेनोवो और दूसरे ब्रैंड शामिल हैं. पेटीएम इस दौरान 22,000 रुपये के कैशबैक की भी सुविधा दे रहा है.


स्मार्टफोन पर नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा है तो वहीं कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन भी. वहीं वो स्मार्टफोन जिनकी कीमत 15,999 रुपये से ऊपर है उनपर एक्सचेंज ऑफर की भी सुविधा है जो आपको 3000 रुपये तक मिल सकती है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उन स्मार्टफोन्स के नाम जिनपर शानदार डील्स हैं.


Apple iPhone XS


पेटीएम मॉल से फोन लेने पर 10,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है.


Samsung Galaxy Note 9 (128 GB)


गैलेक्सी नोट पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट है जहां फोन की कीमत 61,900 रुपये है. वहीं फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा है.


Apple iPhone 6 (32 GB)


एपल आईफोन 6 को साल 2014 में लॉन्च किया गया था लेकिन अब फोन पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है जहां 16,050 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है.


Apple iPhone X (256 GB)


इस फोन को खरीदने पर यूजर्स को 12,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा.


Google Pixel 2XL (64 GB)


गूगल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानी की पिक्सल 2XL 64 जीबी वेरिएंट सिर्फ 30,500 रुपये के कैशबैक पर उपलब्ध है.


Vivo V11 Pro (64 GB)


वीवो के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 25,990 रुपये है जहां पेटीएम मॉल पर 10 प्रतिशत की छूट और नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा मिल रही है.


LG Q Stylus Plus (64GB)


LG Q Stylus Plus के 64 जीबी वेरिएंट को 16,990 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है. ऑफर में 6000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जा रहा है ये कैशबैक कोटेक बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए है.


Moto G6 (64GB)


मोटो जी6 के 64 जीबी वेरिएंट को यूजर्स 12,574 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं जहां यूजर्स को 1715 रुपये का पेटीएम कैशबैक दिया जाएगा. वहीं जो लोग अमेरिकन एक्सप्रेस और कोटेक बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं उन्हें 10 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा.


Lenovo K8 Note (3GB)


3 जीबी रैम वाले वेरिएंट पर 5700 रुपये का कैशबैक मिल रहा है.


Coolpad Note 8 (64GB)


कूलपैड नोट 8 की कीमत में कटौती की गई है. फोन जहां पहले 9,999 रुपये का था तो वहीं अब फोन को 7.000 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.