नई दिल्लीः पेटीएम इस महीने के अंत तक एक मैसेंजिंग सर्विस शुरू करेगी जो मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को कड़ी टक्कर देगा. कंपनी दो सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर जोड़ेगी जो ग्राहकों को चैट की सुविधा के साथ चैट, फोटो और वीडियो साझा करने की सुविधा देगी.

हालांकि पेटीएम से संपर्क साधने पर कंपनी की ओर से इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई. एक सूत्र ने बताया कंपनी इस पर तीन महीने से काम कर रही है.

खास बात यह है कि कंपनी यह सुविधा ऐसे समय में करने जा रही है जब व्हाट्सएप डिजिटल भुगतान क्षेत्र में उतरने के लिए काम कर रही है. कंपनी जल्द ही UPI पेमेंट सिस्टम सपोर्ट करेगी.

हाल ही में सामने आई खबरों के मुताबिक फेसबुक ओन्ड व्हाट्सएप इस साल के अंत तक UPI (यूनिफाइट पेमेंट इंटरफेज) सपोर्ट शुरु कर सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप की ओर से बैंकों और NPCI से UPI-बेस्ड पेमेंट सपोर्ट को लेकर बातचीत तेज है. कुछ खास मुद्दों पर बातचीत चल रही है ऐसे में ये सर्विस शुरु होने में थोड़ी देरी हो रही है. UPI सपोर्ट को लेकर बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है.