लंबे समय से चर्चाओं में बने रहने के बाद स्मार्टफोन कंपनी Oppo अपना 5G स्मार्टफोन Reno 5 Pro 5G लॉन्च करने जा रही है. इससे पहले कई कंपनियां भारत में 5G फोन्स लॉन्च कर चुकी हैं. ये फोन 18 जनवरी को भारत में दस्तक देने जा रहा है. इसकी लॉन्चिंग 12:30 बजे से होगी. ये फोन लेटेस्ट MediaTek Dimensity 1000+ का प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. आइए फोन से जुड़ी कुछ और जानकारी के बारे में जानते हैं.


ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस
हाल ही में Oppo ने एक टीजर जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि ये फोन फ्यूचरिस्टिक वीडियोग्राफी कैपेबिलिटी के साथ मार्केट में आएगा. इसके साथ ही इसके कई फोटो भी सामने आए थे. फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें चीन में Oppo Reno 5 Pro 5G के चाइनीज वेरिएंट में 6.55-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 1000+ का प्रोसेसर है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS पर काम करता है.


फोन में 4,350mAh की बैटरी मिलती है, जो 65W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट लेंस कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. चीन में इसकी कीमत RMB 3,399 यानि करीब 38,300 रुपये है.


Motorola Moto G 5G
Oppo Reno 5 Pro 5G का मुकाबला मोटोरोलो मोटो जी5G के साथ हो सकता है. मोटोरोला का ये काफी किफायती 5G स्मार्टफोन है. इस फोन की कीमत 20,999 रुपये है. Motorola Moto G 5G में 6GB RAM + 128GB की स्टोरेज मिलेगी. अगर फोन के फीचर्स को देखें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 750G का प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है जिसमें 48MP का बैक कैमरा दिया गया है. इस फोन की बैटरी इसे और दमदार बनाती है. पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है.


ये भी पढ़ें


18,000 रुपये से कम कीमत में भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y51A स्मार्टफोन, फीचर्स के मामले में इसे देगा टक्कर

OnePlus Band भारत में लॉन्च, Mi Smart Band 5 समेंत इन स्मार्ट बैंड से होगा मुकाबला