नई दिल्लीः ओपो R15 और ओपो R15 ड्रीम मिरर एडिशन लॉन्च हुआ. आईफोन X जैसे लुक वाले ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो पर चलते हैं और स्नो व्हाइट, रेड, पर्पल कलर वेरिएंट में आता है. इसकी कीमत 2999 युआन ( लगभग 30,000 रुपये) दी गई है. वहीं ड्रीम मिरर एडिशन की कीमत 3299 युआन ( लगभग 32,000 रुपये) होगी. इसे अभी चीन के बाजारों में लॉन्च किया गया है.


Oppo R15 स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.28 इंच की OLED स्क्रीन दी गई है जो 2280x1080 रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसका एस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. आईफोन X जैसा दिखने वाले इस स्मार्टफोन पर ऊपर की ओर नॉच भी दिया गया है. इसमें मीडियाटेक हेलियो P60 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है वहीं ड्रीम मिरर एडिशन में सेमैपड्रैगन 660 चिपसेट दी गई है. इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.



ओपो R15 डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16MP+5MP के कॉम्बिनेशन और f/1.7 अपर्चर के साथ आता है. वहीं ड्रीम मिरर एडिशन में ये कॉम्बिनेशन 16MP+20MP के साथ आता है. दोनों स्मार्टफोन में 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.


इस स्मार्टफोन में 3450mAh की बैटरी दी गई है. इन स्मार्टफोन के रियर बॉडी पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं.