नई दिल्लीः देश ऑनलाइन की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहा है. साल 2021 तक इसके 36 करोड़ डॉलर से बढ़कर 1 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है जोकि 20 फीसदी वृद्धि दर है. इस दौरान ऑनलाइन गेम खेलने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 31 करोड़ हो जाएगी. केपीएमजी की रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई.
'ऑनलाइन गेमिग इन इंडिया : 2021' रिपोर्ट में बताया कि भारतीय लोगों के ऑनलाइन गेम सर्च करने में 117 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है जो गेम डेवलपरों के लिए काफी बड़े मौके जैसा है.
यह रिपोर्ट ग्लोबल मार्केट रिसर्च फर्म आईएमआरबी ने 16 भौगोलिक क्षेत्रों के 3,000 प्रतिभागियों का साक्षात्कार करने के बाद तैयार किया है. इस रिपोर्ट में भारत में ऑनलाइन गेमिग इंडस्ट्री की वृद्धि दर, चुनौतियों और विकास के अवसरों पर स्टडी की है.
इस रिपोर्ट में जनसांख्यिकीय और उनके गेमिंग वरीयता, उनके उपयोग और खर्च के पैटर्न के संदर्भ में कंज्यूमर की चाहत पर भी ध्यान दिया गया है.