नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने अपनी 8 सीरिज को हाल ही में लॉन्च किया था, डिजाइन और फीचर्स के मामले में यह सीरिज कुछ ज्यादा खास नजर नहीं आती, लेकिन इसकी कीमत ज्यादा है जोकि ग्राहकों को निराश करती है. जबकि हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि OnePlus 8 सीरिज के डिस्प्ले में कुछ खराबी आई है.

लेकिन अब नए OnePlus Z का इंतजार हो रहा है.  लगातार इस फोन से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए OnePlus Z  में फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा, यानी इसमें कर्व डिस्प्ले नहीं होगा. इतना ही नहीं इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 8 Lite फोन ही OnePlus Z के रूप में आने वाला है. इसके अलावा इस फोन में ओलेड डिस्प्ले होने का भी इशारा मिलता है. इसके अलावा, फोन का सेल्फी कैमरा टॉप सेंटर में होल-पंच डिज़ाइन के साथ दिखा है. इसके अलावा इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी के साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. सोर्स के मुताबिक OnePlus Z इस साल जुलाई में लॉन्च हो सकता है. इसके अलावा इस फोन से जुड़ी कोई और जानकारी नहीं मिली है.

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro हुए लॉन्च

हाल ही में OnePlus 8  और OnePlus 8 Pro  को लॉन्च किया गया है. बात कीमत की करें तो इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के बेस मॉडल की कीमत 41,999 रुपये से शुरू है, जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 44,999 रुपये है, इसके अलावा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये तक जाती है. जबकि OnePlus 8 प्रो 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के लिए आपको 54,999 रुपये देने होंगे. वहीं 12 GB रैम  और 256 GB मॉडल के लिए 59,999 रुपये खर्च करने होंगे.

परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट दिया है. OnePlus 8 Pro में पावर के लिए इसमें 4,510mAh की बैटरी दी गई है, जबकि OnePlus 8  में 4,300mAh की बैटरी दी गई है. OnePlus 8 में 6.55 इंच के FluidAMOLED 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले लगा है. जबकि OnePlus 8 Pro इसमें 6.78 इंच के FluidAMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले लगा है.

यह भी पढ़ें

Lockdown में खरीद सकेंगे मोबाइल और लैपटॉप लेकिन इन शर्तों का करना होगा पालन