इस फेस्टिव सीजन में OnePlus ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ ऑफर्स की पेशकर की है. Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान OnePlus स्मार्टफोन को खरीदने पर 40 फीसद तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा अगर आपके पास HDFC डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो EMI पर 10 फीसदी  का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. Amazon Great Indian Festival के सबसे बेहतरीन ऑफर में से एक है. 

इस सेल में OnePlus 9R को सिर्फ 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट पर OnePlus 9 सीरीज पर 4,000 रुपये तक की बचत मिल रही है. इस सेल में OnePlus 9R और OnePlus 9 को 3,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदने का भी मौका दिया जा रहा है, ये दोनों ही स्मार्टफोन काफी बेहतर है. इसके अलावा OnePlus 9 Pro पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद यह 60,999 रुपये में मिल रहा है. अमेजन पर HDFC बैंक कार्ड के से खरीदने पर 7,000 रुपये का डिस्काउंट और oneplus.in पर ग्राहकों को SBI कार्ड के तहत छूट दी जा रही है.

स्मार्ट टीवी खरीदने पर फायदावनप्लस टीवी Y सीरीज और वनप्लस टीवी U1S को वनप्लस वेबसाइट, वनप्लस स्टोर ऐप, वनप्लस एक्सपीरिएंस सेंटर्स, अमेजन पर 4000 रुपये तक की रियायती कीमत पर खरीदा जा सकता है. Flipkart.com के साथ-साथ रिलायंस डिजिटल और चुनिंदा पार्टनर स्टोर पर यह ऑफर आपको मिलेगा जोकि पांच नवंबर 2021 तक लागू है.

15 नवंबर तक है ऑफरग्राहक OnePlus TV Y सीरीज़ और OnePlus TV U1S पर तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं जो वर्तमान में 15 नवंबर 2021 तक चल रहे हैं. OnePlus TV Y सीरीज़ OnePlus.in, OnePlus एक्सपीरियंस पर INR 2000 की तत्काल बैंक छूट के साथ भी उपलब्ध है. ग्राहक सभी बैंकों में 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं.

मिलेगी 5000 रुपये की छूटOnePlus TV U1S तत्काल बैंक छूट के साथ भी उपलब्ध है, जो कि 3000 रुपये से शुरू होकर OnePlus.in, OnePlus एक्सपीरिएंस सेंटर, Amazon.in, Flipkart.com के साथ-साथ रिलायंस डिजिटल, पूर्विका मोबाइल्स, संगीता मोबाइल्स पर 5000 रुपये तक है, ग्राहक सभी बैंकों में 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Poco के इस 5000mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन पर मिल रही 5 हजार रुपये की छूट, कम कीमत में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

Amazon Great Indian Festival Sale: 43 इंच के टीवी पर एमेजॉन की सबसे शानदार डील, 30,000 रुपये के अंदर खरीदें ये बेहतरीन टीवी