लीक हुआ OnePlus का बुलेट वायरलेस 2 और कार चार्जर, ये होंगे खास फीचर
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 02 May 2019 11:03 AM (IST)
वनप्लस बुलेट वायरलेस डैश चार्ज टेक्नॉलडी और मैग्नैटिक स्विच के साथ आता था यानी की आप दोनों इयरबड्स को एक साथ जोड़कर इयरफोन को बंद कर सकते थे. इयरफोन की कीमत 3990 रुपये है.
नई दिल्ली: वनप्लस अपने अगले फोन यानी की वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो को इसी महीने लॉन्च करने जा रहा है. सीरीज में ऊपर दिए गए दो फोन को शामिल किया जाएगा. वहीं कंपनी दोनों फोन के साथ वनप्लस बुलेट वायरलेस 2 भी लाने की योजना बना रही है. साथ में कार चार्जर का भी एलान किया गया है. टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने दोनों प्रोडक्ट्स की तस्वीरें शेयर की है. तस्वीर में वनप्लस बुलेट वायरलेस 2 की रिटेल पैकेजिंग है तो वहीं Warp कार चार्जर 30 भी है. हालांकि ओरिजिनल डिवाइस कैसा दिखेगा और दोनों ही प्रोडक्ट्स के क्या स्पेक्स होंगे इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है तो वहीं कंपनी ने भी अभी तक इन चीजों को लेकर कोई एलान नहीं किया है. वनप्लस बुलेट वायरलेस डैश चार्ज टेक्नॉलजी और मैग्नैटिक स्विच के साथ आता था यानी की आप दोनों इयरबड्स को एक साथ जोड़कर इयरफोन को बंद कर सकते थे. इयरफोन की कीमत 3990 रुपये है. वहीं अगर वनप्लस 7 और 7 प्रो की अगर बात करें तो हाल ही में आए रिपोर्ट के अनुसार ये कहा गया था कि फोन में नॉच डिजाइन दिया तो वहीं डुअल रियर कैमरा भी लेकिन अब फोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा और नॉच लेस डिस्प्ले दिया गया है. हालांकि फोन को वीडियो में इस तरह दिखाया गया कि आगे से फोन वनप्लस 7 प्रो दिखा तो वहीं पीछे से फोन वनप्लस 7 था. फोन का पूरा डिजाइन वीडियो में नहीं दिखाया गया. रिपोर्ट की मानें तो वनप्लस 7 का एक सस्ता वर्जन भी लॉन्च किया जा सकता है जो वनप्लस 6T डिजाइन जैसा आएगा.