नई दिल्लीः वनप्लस के यूजर्स के क्रेडिट कार्ड से फ्राड ट्रांजैक्शन की कोशिश विवाद के बाद अब कंपनी ने बताया है कि वनप्लस के लगभग 40,000 यूजर्स के क्रेडिट कार्ड को हैक कर उससे फ्रॉड ट्रांजैकेशन करने की कोशिश की गई.

कंपनी ने अपनी जांच पूरी होने के बाद इस घटना पर बयान जारी किया. कंपनी की ओर से वनप्लस फोरम पर लिखा गया कि ''हमारे सिस्टम पर साइबर अटैक हुआ और हमारे पेमेंट पेज में मैलिशियस स्क्रिप्ट जोड़ दी गई. जिसकी मदद से ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड से जुड़ा डेटा चुराया गया. साथ ही ये स्क्रिप्ट हैकर्स को डेटा यूजर के ब्राउजर से सीधे भेज रहा था. ''

कंपनी ने आगे बताया कि ''जिन यूजर्स ने वेबसाइट पर मध्य नवंबर से लेकर 11 जनवरी तक क्रेडिट कार्ड के जरिए वनप्लस डिवाइस खरीदा है, उनका क्रेडिट कार्ड इस फ्रॉड ट्रांजैक्शन का शिकार हुआ है. अगर इस दौरान आपके अकाउंट में सेव क्रेडिट कार्ड से या पेपाल के जरिए खरीदारी की है उनका क्रेडिट कार्ड इस फ्राड का शिकार नहीं होगा है ओर सुरक्षित है.'' कंपनी ने इस पूरे वाकया पर माफी मांगते हुए कहा कि हम जो हुआ है उसके लिए सभी यूजर्स से माफी मांगते हैं

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते कई वनप्लस यूजर्स जिन्होंने वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट से स्मार्टफोन खरीदा था उनके क्रेडिट कार्ड से छेड़छाड़ की कोशिश की शिकायत सामने आई थी. वनप्लस फोरम पर लगभग 70 यूजर्स ने क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड की शिकायत की थी. जिनके मुताबिक पिछले कुछ महीनो में उनके क्रेडिट कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन की कोशिश की जा रहा है. इस कार्ड को वनप्लस की वेबसाइट पर यूजर्स ने यूज किया था.