नई दिल्ली: कुछ साल पहले अगर आप किसी यूजर से ये सवाल करते कि फोन के मामले में उनकी पहली पसंद क्या है तो जवाब होता एपल. वहीं कुछ लोग अभी भी इस ब्रैंड के दीवाने हैं और हमेशा इसी का प्रोडक्ट खरीदते हैं. लेकिन अब इस ब्रैंड को एक ब्रैंड से कड़ी टक्कर मिली है नाम है वनप्लस.
मोबाइल इंडस्ट्री कंज्यूमर इंसाइट यानी की MICI की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में अगर जिस फोन के लोग सबसे ज्यादा दीवाने हैं और जिसे अपना अगला स्मार्टफोन बनाना चाहते हैं तो वो एपल नहीं बल्कि वनप्लस है एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि 36 प्रतिशत लोग अभी भी इस बात को मानते हैं कि आनेवाले समय अगर उन्हें कोई प्रीमियम स्मार्टफोन लेना होगा तो वो वनप्लस ही होगा. बता दें कि वनप्लस ऐसा प्रीमियम स्मार्टफोन है जो एपल और सैमसंग के मुकाबले काफी अलग और कीमत भी बेहद कम है. सर्वे में एपल जहां 34 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर रहा तो वहीं 18 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर सैमसंग रहा.
सर्वे में इस बात का भी खुलासा हुआ कि 18-32 साल के उम्र के 59 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद वनप्लस है. इस सर्वे में इस बात का भी खुलासा हुआ कि एपल और सैमसंग का फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स सबसे ज्यादा फोन बदलते हैं और उनकी पहली पसंद वनप्लस ही है.