नई दिल्ली: पिछले कुछ हफ्तों से वनप्लस 7 को लेकर कई लीक्स सामने आ चुकी हैं जिसमें फोन के अपकमिंग फीचर्स को लेकर कई खुलासे किए जा चुके हैं. लेकिन अब हमें फोन के स्पेक्स के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी है जहां फोन को 360 डिग्री डिजाइन में भी खुलासा किया गया है. अब यूके के एक ऑनलाइन रिटेलर ने स्मार्टफोन को लिस्ट कर दिया है जहां फोन के सभी फीचर्स के बारे में बताया गया है.
GizTop में दिखाया गया है कि फोन के फ्रंट में एड्ज टू एड्ज डिस्प्ले है जहां फिलहाल कोई नॉच नहीं दिखाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस 7 में भी सेल्फी कैमरा पॉप अप के रुप में आ सकता है. वहीं वॉल्यूम बटन लेफ्ट और पॉवर और स्लाइडर बटन को राइट में दिया जा सकता है. हालांकि इमेज में स्लाइडर को नहीं दिखाया गया है.
स्पेक्स की अगर बात करें तो वनप्लस 7 में स्नैड्रैगन 855 SoC ऑक्टा कोर CPU दिया जा सकता है जिसे कंपनी ने कंफर्म किया है. वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस10+ की तरह वनप्लस 7 में भी 12 जीबी रैम और 128/256 जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है. फोन में 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिखाया गया है हालांकि रेजॉल्यूशन को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है. कैमरे के मामले में फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है यानी की 48 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ 20 और 16 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल किया जाेगा वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया जा सकता है.
बैटरी के मामले में फोन में 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 44w डैश चार्जिंग के साथ आएगी. फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा.