नई दिल्ली: गूगल ने अपने एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2019 में एंड्रॉयड Q ऑपरेटिंग सिस्टम के बीटा 3 वर्जन का एलान किया था. लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम कई नए फीचर्स के साथ आता है. इसमें नए इंटरफेस के साथ वाइड डार्क मोड भी दिया गया है.


एंड्रॉयड Q3 को सभी पिक्सल फोन में भी दिया जाएगा वहीं इस लिस्ट में पिक्सल 3a और पिक्सल 3a XL को भी शामिल किया गया है. लेकिन गूगल के पास पिक्सल फोन के अलावा कई ऐसे फोन है जो एंड्रॉयड के बीटा वर्जन के लिए वैध हैं. बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब एंड्रॉयड बीटा वर्जन को 13 अलग उत्पादकों की मदद से 21 फोन में दिया जा रहा है. इसमें नोकिया, शाओमी और रियलमी जैसी कंपनियां शामिल है.


इस लिस्ट में जिन डिवाइस में ये अपडेट दिया जाएगा वो हैं- वीवो नेक्स ए, नेक्स एस, वीवो X27, शाओमी मी मिक्स 3 5G, शाओमी मी 9, वनप्लस 6T, नोकिया 8.1, आसुस जेनफोन 5Z, एशेंशियल PH-1, हुवावे मेट 20 प्रो, LG G8 ThinQ, टेक्नो स्पार्क 3 प्रो, सोनी एक्सपीरिया XZ3, रियलमी 3 प्रो, ओप्पो रेनो. गूगल फोन की लिस्ट- गूगल पिक्सल 3, पिक्सल 3XL, पिक्सल 2, पिक्सल 2XL और गूगल पिक्सल और पिक्सल XL.


कैसे करें डाउनलोड


कुछ भी करने से पहले अपने फोन का बैकअप रख लें. बैकअप के बाद एंड्रॉयड Q बीटा डाउनलोड की ऑफिशियल साइट पर जाएं. एनरोल करने के बाद आपके पास OTA अपडेट आएगा जो लेटेस्ट बीटा वर्जन होगा. इसके बाद अपने फोन सेटिंग्स में जाएं- अबाउट फोन- सॉफ्टेवयर अपडेट और फिर चेक करें.