नई दिल्ली: एमेजन पर चल रहा फैब फोन फेस्ट अब खत्म हो चुका है तो वहीं वनप्लस 6T को लेकर नई कीमत का एलान हुआ है. अब फोन पर 4000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं इस कीमत और डिस्काउंट को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि फोन की कीमत को हमेशा के लिए घटा दिया गया है क्योंकि वनप्लस अपना अगला डिवाइस यानी की वनप्लस 7 को अगले महीने ही लॉन्च करने वाला है.


नई कीमत की अगर बात करें तो पहले इस फोन की कीमत डिस्काउंट के बाद 34,999 रुपये थी जहां फोन के 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज को 3000 रुपये के डिस्काउंट पर आप खरीद सकते थे. एमेजन सेल के दौरान इसके सभी वेरिएंट पर डिस्काउंट था जो 34,999 रुपये, 37,999 रुपये और 41, 999 रुपये है. लेकिन सेल खत्म होने के बाद यानी की अभी भी इसकी कीमत यही है. जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन की कीमत को हमेशा के लिए घटा दिया गया है.


क्या हो सकते हैं वनप्लस 7 और प्रो के फीचर


वनप्लस 7 प्रो वेरिएंट में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है. वहीं प्रो वेरिएंट स्मार्टफोन में क्वालकॉम का लीडिंग स्नैपड्रैगन 855 CPU दिया जा सकता है. चिपसेट में 8 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज दिया जा सकता है. वहीं सॉफ्टवेयर की अगर बात करें तो फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.


पिछले कुछ और लीक्स की बात करें तो फोन के पीछे तीन कैमरे दिए जाने की बात हो रही है तो वहीं एक पॉप सेल्फी कैमरा भी. लीक्स पर अगर यकीन करें तो रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तो वहीं 16 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है. फोन डुअल सिम कार्ड स्लॉट और 4G LTE और VoLTE के साथ आएगा.


वनप्लस 6T के फीचर्स


OnePlus 6T में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.41 इंच का ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है. फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं. फोन में 3,700 mAh की बैटरी है, जो कि 20W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है.