नई दिल्ली: प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट लीडर वनप्लस ने अपने लेसेस्ट फ्लैगशिप पर डिस्काउंट का एलान कर दिया है. डिस्काउंट की शुरूआत आज से हो रही है और ये 6 जनवरी तक चलेगी. दरअसल HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को फोन खरीदने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट EMI ट्रांजैक्शन पर मिलेगा. यूजर्स को ये फोन एमेजन.इन. वनप्लस.इन और ऑफलाइन कैमरा आउटलेट्स से खरीदना होगा.

वहीं जो यूजर्स पहले से ही वनप्लस का इस्तेमाल कर रहें हैं वो इस फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. जबकि वनप्लस का इस्तेमाल नहीं करने यूजर्स को अपने पुराने हैंडसेट पर सिर्फ 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

फोन के स्पेक्स

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC का इस्तेमाल किया गया है. फोन 6.41 इंच का फुल HD+ एमोलेड स्क्रीन के साथ आता है. फोन की बैटरी 3700mAh की है. कैमरे के मामले में फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर और 20 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. फ्रंट की अगर बात करें तो सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 9 पाई और ऑक्सीजन ओएस UI पर काम करता है. फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक नहीं दिया गया है. फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.