नई दिल्ली: एक हफ्ते पहले वनप्लस ने एंड्रॉयड 9 पाई का फाइनल वर्जन वनप्लस 5 और वनप्लस 5T स्मार्टफोन के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया. अपडेट में ऑक्सीजन ओएस 9.0.0 दिया गया है. अब जिन यूजर्स को ऑक्सीजन ओएस 9.0.1 पर मिल रहा है उसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं तो वहीं कई चीजों को ठीक भी किया गया है.  ऑक्सीजन ओएस 9.0.1 जिसे वनप्लस 5 और 5T के लिए रोलआउट किया गया है उससे वाईफाई कनेक्शन में सुधार होगा. ये sRGB डिस्प्ले मोड और रीडिंग मोड ऑप्टिमाइजेशन के साथ आता है. OTA वर्जन में 4G वोल्टी टॉगल और रीबूट को भी ठीक किया गया है जो स्क्रीन कास्टिंग के समय होता था.


दूसरे OTA वर्जन की तरह ऑक्सीजन ओएस 9.0.1 वनप्लस 5 और वनप्लस 5T के कुछ यूजर्स के लिए ही आज रोलआउट किया जाएगा. इसके बाद सभी यूजर्स के पास ये अपडेट आ जाएगा. अगर आप इन दोनों में से कोई भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं आप सेटिंग्स में जाकर> सिस्टम> सिस्टम अपडेट्स> चेक फॉर अपडेट्स कर सकते हैं.
वनप्लस 5 और वनप्लस 5T में एंड्रॉयड पाई मिलने से आपको सिस्टम लेवल, कैमरा, गेनिंग मोड और दूसरी चीजों में बदलाव आएगा.


सिस्टम


एंड्रॉयड 9 पाई में बदल जाएगा
नया UI मिलेगा
नेविगेशन जेस्चर मिलेंगे
एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच 2018.12 मिलेगा
सिस्टम में सुधार होगा


नया गेमिंग मोड 3.0


टेक्स्ट नोटिफिकेशन
तीसरे पार्टी कॉल के नोटिफिकेशन


डू नॉट डिस्टर्ब मोड


कैमरा
गूगल लेंस मोड