नई दिल्ली: वेब पर अगर इंस्टैंट मैसेंजर के रूप में याहू की तरफ से जो सबसे पहला प्रोडक्ट था वो याहू मैसेंजर था. लेकिन अब ये मैसेंजर पूरी तरह से खत्म होने वाला है. याहू ने इस बात का ऐलान किया है कि वो इस मैसेंजर को जुलाई 17 को पूरी तरह से खत्म कर देगा. तो इससे पहले आप उन यादों को जरूर ताजा कर लें जो इस मैसेंजर के साथ जुड़ी थी.


17 जुलाई है आखिरी ताऱीख


आपको बता दें कि याहू मैसेंजर सिर्फ 17 जुलाई तक ही काम करेगा जिसके बाद यूजर्स न तो चैट कर पाएंगे और न ही इसकी कोई सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे. मैसेंजर को खत्म करने को लेकर याहू ने इस बात की जानकारी दी है कि याहू के बदले कंपनी कुछ नया और बेहतर लेकर आएगी जिससे वो यूजर्स को अपने साथ जोड़ सके. कंपनी ने आगे कहा कि हमें पता है कि हमारे कई ऐसे लॉयल कस्टमर्स हैं जिन्होंने सबसे पहले याहू मैसेंजर की ही इस्तेमाल किया था.


यूजर्स को करना होगा हिस्ट्री डाउनलोड


कंपनी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि याहू के बदले अगर यूजर्स कोई मैसेंजर का इस्तेमाल करना चाहेंगे तो उनके लिए ऑप्शन है कि वो हमारा नया मैसेजिंग एप इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे याहू स्क्विरल के नाम से जाना जाएगा और जो फिलहाल बीटा वर्जन के रूप में उपलब्ध है.


अगर आप उन यूजर्स में हैं तो याहू आपको 6 महीने का समय दे रहा है जिससे आप अपने चैट हिस्ट्री को डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि मैसेंजर बंद होने के बाद यूजर्स के लिए ऐसा करना नामुमकिन होगा. याहू ने ये भी कहा कि मैसेंजर बंद होने के बाद यूजर्स को अकाउंट आईडी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और मेल और फैंटिसी और दूसरी चीजें पहले की तरह चलती रहेंगी.