भुवनवेश्वरः नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन आफ इंडिया (एनसीपीआई) ने बताया कि उसके भीम (भारत इंटरफेस फोन मनी) एप के कुल डाउनलोड 1.6 करोड़ से अधिक हो गए हैं. इसके साथ ही भीम एप का सक्रिय ग्राहक आधार 40 लाख है और इसका नया अपग्रेडेड वर्जन जल्द ही जारी किया जाएगा. भीम एप पेमेंट और मनी ट्रांसफर प्लेटफॉर्म है.


एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और सीईओ ए पी होता ने कहा,‘भीम एप को 30 दिसंबर 2016 को शुरू किया गया था और उसके बाद से इसके जरिए होने वाला लेनदेन हर महीने लगातार बढ़ रहा है. 1.6 करोड़ डाउनलोड डिजिटल लेनदेन और कैशलेस समाज बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि है.’ उन्होंने कहा कि इस समय इस एप का 1.3 वर्जन गूगल प्लेस्टोर व एपल स्टोर पर उपलब्ध है. इसका नया वर्जन 1.4 जल्द ही पेश किया जाएगा.


भीम रेफरल योजना इस समय ऑपरेशन में है. इसके तहत मौजूदा भीम एप यूजर को नये लोगों को भीम एप के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करना होगा. इसमें दोनों पक्षों को कुछ प्रोत्साहन दिया जा रहा है.