नई दिल्ली: HMD ग्लोबल ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. ताइवान की कंपनी ने इस बार नोकिया X71 पर से पर्दा उठाया है. फोन की खास बात इसका ट्रिपल रियर कैमरा है. कीमत के मामले में फोन की शुरूआती कीमत 26,990 रुपये है. जबकि सबसे बड़ी बात फोन की है 48 मेगापिक्सल का कैमरा.

क्या है खास फीचर्स और कीमत

फोन की कीमत 26,990 रुपये है तो वहीं इसकी बिक्री 10 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. डिस्प्ले की अगर बात करें तो वो 6.39 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है. ये डिस्प्ले पंच होल डिस्प्ले है. सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. HMD Global के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 660 AIE ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ऐंड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है. Nokia X71 में 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा

फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4G VoLTE और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है है. फोन की बैटरी 3500mAh की है.