Nokia ने अपना नया T20 Tablet लॉन्च कर दिया है. आने वाले दिनों में ये टैब भारत में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी ये साफ नहीं किया है कि ये टैब भारत में कब तक एंट्री करेगा. इसमें 8,200mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर Unisoc T610 चिपसेट दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं इनके फीचर्स.


इतनी है कीमत 
Nokia T20 टैबलेट के सिर्फ वाई-फाई वेरिएंट की कीमत EUR 199 यानि करीब 17,200 रुपये है, जबकि वाई-फाई और 4G वेरिएंट की कीमत EUR 239 यानि 20,600 रुपये है. 


ये हैं स्पेसिफिकेशंस
Nokia T20 टैबलेट में 10.4 इंच के 2K डिस्प्ले दिया गया है. ये एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस टैब में ऑक्टा-कोर Unisoc T610 चिपसेट का यूज किया गया है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. Nokia T20 टैबलेट में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके पैनल के साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है. 
 
बैटरी और कनेक्टिविटी
Nokia T20 टैबलेट में पावर के लिए 8,200mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस टैब में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 


ये भी पढ़ें


Discount Offer: बेहद कम कीमत पर मिल रहा Realme का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी से है लैस


Xiaomi ने बनाया बिक्री का जबरदस्त रिकॉर्ड, सिर्फ 5 दिन में बेच डाले 20 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन