नई दिल्ली: भारत में नोकिया के स्मार्टफोन के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर हैं. नोकिया फोन HMD ग्लोबल ने सोमवार को एक इवेंट के इनवाइट भेजे हैं, उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में नोकिया के फोन्स के भारत लॉन्च के बारे में जानकारी दी जाएगी.


आपको बता दें कि HMD ग्लोबल ने MWC 2017 में नोकिया ब्रांड के दो नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया3 और नोकिया5 लॉन्च किया था. इसके साथ ही कंपनी ने पहले लॉन्च हो चुके नोकिया 6 को भी रिअनाउंस किया. इस मौके पर नोकिया के आईकॉनिक फोन 3310 का मॉर्डन वर्जन को भी लॉन्च किया था.


लॉन्च के वक्त भी HMD ग्लोबल की तरफ से बताया गया था कि नोकिया 5 , नोकिया 3 2017 के दूसरे क्वार्टर में ये भारत में उपलब्ध होंगे. नोकिया 3 की कीमत 139 यूरो (लगभग 9,800 रुपये) , नोकिया 5 की कीमत 189 यूरो (लगभग 13,500 रुपये) होने की बात कही थी.


नोकिया 3 पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ आता है. इसमें एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है. इसके डिवाइस को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5 इंच स्क्रीन दी गई है जिसमें 720×1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला IPS डिस्प्ले है. 1.3GHz क्वार्ड कोर मीडिया टेक प्रोसेसर वाला ये डिवाइस 2जीबी रैम के साथ आएगा. इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ा कर 128 जीबी किया जा सकता है.


नोकिया 3310 (2017)


नोकिया के नए 3310 फोन से 22 घंटे तक बातें की जा सकती हैं. इसके अलावा कंपनी उसी मशहूर ‘स्नेक’ गेम के साथ इस मोबाइल को उतारा है जिससे लोग घंटों इस फोन से चिपके रहते थे. 2.4 इंच की स्क्रीन हो सकती है जो 256K सपोर्टिव होगी. इसमें इस नए अवतार में यूएसबी पोर्ट और 8 जीबी इंटरनल मैमोरी होगी.नोकिया 3310 की बैटरी 1200mAh दी है.