नई दिल्ली: नोकिया 9 प्यूरव्यू इस साल का सबसे अपेक्षित स्मार्टफोन है और सभी लोगों की नजर इसके 5 लेंस वाले कैमरे पर है. लेकिन एक यूजर ने ट्विटर पर हाइलाइट कर इस बात का खुलासा किया कि फोन के फिंगरप्रिंट सेंसर को आसानी से बेवकूफ बनाया जा सकता है. नोकिया 9 प्यूरव्यू इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है. लेकिन अब ये फोन किसी भी फिंगरप्रिंट से खुल जा रहा है. और सिर्फ फिंगरप्रिंट ही नहीं बल्कि एक च्यूइंगम पैकेट की मदद से भी ये फोन खुल जा रहा है.
ट्विटर पर एक Decoded Pixel नाम के यूजर ने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा कि, '' फोन को च्यूइंगम के पैकेट से अनलॉक किया जा सकता है. वहीं सिक्के या चमड़े के दस्ताने पहनकर भी फोन को खोला जा सकता है.''
HMD ग्लोबल ने इस मामले में अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. नोकिया 9 प्यूरव्यू को अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. तो वहीं HMD ग्लोबल की तरफ से भी इस डिवाइस को लेकर कोई एलान नहीं किया गया है. लेकिन कीमत के मामले में इस फोन की कीमत भारत में 50,700 रुपये हो सकती है.
कैमरे के मामले में फोन के पीछे 12 मेगापिक्सल के 5 सेंसर्स दिए जा सकते हैं. इसमें कार्ल जेस लेंस और लक्स कैपेसिटर कैमरा कंट्रोल चिप का इस्तेमाल किया गया है. इसकी मदद से पांचों कैमरे एक साथ काम करेंगे.