नई दिल्ली: बॉर्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एचएमडी ग्लोबल ने अपने नए स्मार्टफोन नोकिया 6 (2018) लॉन्च किया है. गूगल के एंड्रायड वन प्रोग्राम पर चलने वाला यह नोकिया का पहला स्मार्टफोन है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किए गए नोकिया 6 के अपग्रेड के तौर पर पेश किया है. भारत में इसकी कीमत करीब 22 हजार रुपये रहने की उम्मीद है.


नोकिया 6 के अपग्रेड के तौर पर इस स्मार्टफोन को पेश करते हुए कंपनी ने सबसे बड़ा बदलाव प्रोसेसर में किया है. कंपनी में अब स्मार्टफोन में मिड बजट रेंज के फोन्स में इस्तेमाल होने वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया है. बता दें कि नोकिया 6 (2017) स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया था. स्मार्टफोन के 3GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट्स को लॉन्च किया गया है.


MWC 2018: HMD ग्लोबल ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता नोकिया 1 स्मार्टफोन, एंड्रायड गो से होगा लैस


स्मार्टफोन की बाकी खूबियां लगभग पहले की जैसी ही हैं. स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 403 पीपीआई है. स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.



फोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देते हुए 30 मिनट में 50 फीसद बैटरी के चार्ज होने का दावा किया है. स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.0 जैसे क्नेक्टिविटी विकल्प भी मौजूद हैं.


MWC2018: नोकिया का 8110 नए अवतार में हुआ लॉन्च, फोन में है पॉपुलर Snake Game