नई दिल्ली: HMD ने भारत में आज नोकिया 5.1 प्लस लॉन्च कर दिया है. एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन को सबसे पहले नोकिया 6.1 प्लस के साथ पिछले महीने लाया गया था. हालांकि फोन की कीमत को लेकर एलान नहीं किया गया था. आज एचएमडी ग्लोबल ने कहा कि नोकिया 5.1 प्लस 1 अक्टूबर से उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 10,999 रुपये होगी.

कीमत और लॉन्च ऑफर

नोकिया 5.1 प्लस पर 1800 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा तो वहीं यूजर्स को 240 जीबी डेटा एयरटेल की तरफ से मिलेगा. यूजर को इसके लिए 199 रुपये, 249 रुपये और 448 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा.

नोकिया 6.1 प्लस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और नोकिया के ऑनलाइन स्टोर के जरिए भी खरीदा जा सकता है. फिलहाल फोन को यूजर्स नोकिया.कॉम से प्री ऑर्डर कर सकते हैं. नोकिया 5.1 प्लस एक ही वेरिएंट में आता है जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज शामिल है. फोन की कीमत 10,999 रुपये है. फोन दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है जो ग्लॉस ब्लैक और ग्लास मिडनाइट ब्लू में आता है.

फोन के फीचर्स

नोकिया 5.1 प्लस 5.8 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेजॉल्यूशन 1520×720 पिक्सल्स का है. फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है. फोन में मीडियाटेक हिलियो पी60 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो माली - जी72 एमपी3 ग्राफिक्स परफॉर्मेंस के साथ आता है.

कैमरे की अगर बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है. वहीं फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा है. फोन एंड्रॉयड वन ब्रांडेड स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है. फोन की बैटरी 3060mAh की है.