नई दिल्लीः अबतक एपल के आईफोन सहित आईपैड और बाकी प्रोडक्ट पर मिलने वाली बंपर छूट अब आपको नहीं मिलेगी. एपल इंडिया के नए हेड मिशेल कोलॉम्ब भारत में कंपनी की सेल स्ट्रैटजी में बदलाव करने वाले हैं. इसके तहत आईफोन , आईपैड और मैक के डिस्ट्रिब्यूशन में बदलाव किए जाएंगे. जिसका मतलब है कि देश में कस्टमर्स को मिलने वाला डिस्काउंट अब नहीं मिलेगा.
इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये कदम इसलिए उठाया जाएगा क्योंकि डिस्ट्रिब्यूटर्स रिटेलर्स को आसानी से एपल के प्रोडक्ट मुहैया करा देते और ये कम कीमत में उपलब्ध होता है इसका असर बीते कुछ वक्त से ब्रांड की इमेज पर पड़ा है.
एपल के खास ट्रेड पार्टनर एग्जिक्युटिव ने बताया कि इससे पहले एपल इंडिया की 'ओपन डिस्ट्रीब्यूशन' स्ट्रैटजी के कारण के चलते ऑफलाइन ट्रेड पार्टनर्स में काफी नाराजगी है. इसके कारण टारगेट पूरा करने के लिए ये डिस्ट्रीब्यूटर्स प्रोडक्ट को बड़े डिस्काउंट के साथ ऑनलाइन बिक्री कर रहे हैं. लगभग हर दिन आईफोन सहित एपल के प्रोडक्ट पर सेल और ऑफर दिए जाते हैं.
एग्जिक्युटिव ने आगे बताया कि आए-दिन मिलने वाले ये डिस्काउंट एपल को एक ऐसी ब्रांड के तौर पर स्थापित कर रहे है जो ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट देती है. ये बात नए भारत हेड को पसंद नहीं आई है और इसलिए इन स्ट्रैटजी को बदला जाएगा.
आपको बता दें कि हाल ही में एमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और पेटीएम मॉल पर आईफोन और आईपैड पर ऑफर दिया जा रहा था. इस ऑफर में ग्राहकों को 8 हजार से 10 हजार तक की छूट हालिया लॉन्च स्मार्टफोन पर दी जा रही थी. अब इस नई बिक्री की स्ट्रैटजी के साथ आम भारतीय यूजर्स को नुकसान होगा. अब वह भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ आईफोन नहीं खरीद सकेंगे.