नई दिल्ली: भारत में इस समय Netflix काफी पॉपुलर हो चुका है. भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए कंपनी पिछले कुछ समय से अपने नए प्लान की टेस्टिंग कर रही है. वैसे कंपनी ने भारत में अपने कुछ सस्ते प्लान्स भी पेश किये थे, जबकि कुछ समय पहले ही कंपनी ने सिर्फ मोबाइल के लिए ही प्लान्स पेश किये थे.
आपको बता दें कि Netflix ने भारत में अपने दो बेसिक प्लान में कुछ बदलाव किए हैं. ये प्लान 199 रुपये (सिर्फ मोबाइल के लिए)और 499 रुपये वाले हैं. ये दोनों प्लान SD हैं. लेकिन आपको जानकार ख़ुशी होगी कि अब ये दोनों प्लान्स को अपग्रेड करके HD कर दिया है, ऐसे में Netflix देखने का एक्सपीरियंस बेहतर होगा.
अब आप इन दोनों प्लान्स में HD(720p) में Netflix के कॉन्टेंट देख पायेंगे. जबकि पहले SD (480p) क्वॉलिटी वीडियोज देखने को मिलते हैं लेकिन वो मज़ा नही आता था. शायद कंपनी ने इस बात को समझा होगा. क्योंकि अब जमाना HD, FHD और 4K का है.
जानकारी के लिए बता दें कि ये बदलाव सिर्फ इन्हीं प्लान्स में किये गये हैं जबकि कंपनी के दूसरे सभी प्लान्स पहले की तरह ही काम करेंगे. लेकिन कंपनी इन दोनों प्लान को अपग्रेड करके फिलहाल टेस्ट कर रही है, इनका फाइनल लॉन्च कब होगा इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है.
लेकिन खास बात यह है कि अगर आपके पास Netflix के 199 रुपये या 499 रुपये के प्लान्स हैं तो आप अब HD क्वॉलिटी में कॉन्टेंट देख पाएंगे. वैसे कंपनी के पास फुल एचडी के लिए 649 रुपये के प्लान है जबकि 4K+ क्वॉलिटी के लिए 799 रुपये के मंथली प्लान भी है. Netflix अपने लेटेस्ट कॉन्टेंट के लिए जानी जाती है.
यह भी पढ़ें