नई दिल्लीः सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9+ 25 फरवरी को MWC2018 से ठीक एक दिन पहले लॉन्च होगा. इससे पहले ही गैलेक्सी S9+ की नई तस्वीर सामेन आई है. इस लीक तस्वीर में दिख रहे गैलेक्सी S9+ के डिजाइन को देखकर ऐसा लगता है कि ये इस इस स्मार्टफोन की सही तस्वीर है और आने वाला फ्लैगशिप ऐसा हो सकता है.

मशहूर टिपस्टर इवान ब्लास ने ट्विटर पर आने वाले सैमसंग फ्लैगशिप की तस्वीरें शेयर करते हुए '+' कैप्शन लिखा है. जिससे साफ है कि ये गैलेक्सीS9+ की तस्वीरें हैं.

ये पहली बार नहीं है जब सैमसंग के इस फ्लैगशिप की तस्वीर लीक हुई हो. इससे पहले भी इवान ब्लास गैलेक्सी S9 की तस्वीर शेयर कर चुके हैं. इस लीक तस्वीर की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी S9+ टाइटेनियम ग्रे, ब्लैक और पर्पल कलर वेरिएंट में आएगा.

अब तक की लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले गैलेक्सी S9 और S9 प्लस में स्नैपड्रैगगन 845 चिपसेट हो सकता है ये प्रोसेसर वेरिएंट अमेरिका और चीन में ही उपलब्ध होंगे. बाकी बाजारों में इसका Exynos 9810 प्रोसेसर वेरिएंट लॉन्च होगा.

गैलेक्सी S9 प्लस में 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और गैलेक्सी S9 में 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज होगा. सैमसंग की ओर से जारी इस इवेंट के टीजर तस्वीर पर ‘कैमरा रिइमेजिन्ड’ लिखा है. ऐसे में जाहिर है कि सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप में इसबार भी बेहतरीन कैमरा होगा. इवान ब्लास के मुताबिक S9 सीरीज मिडनाइट ब्लैक, पर्पल, टाइटैनियम ग्रे और कोरल ब्लू में उपलब्ध होगा.