नई दिल्ली: Moto E5 Play एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन को यूरोप और लैटिन एमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है. इससे पहले अप्रैल के महीने में मोटो ई 5 प्ले ब्राजील में डेब्यू कर चुका है. नया फोन एंड्रॉयड ओरियो ( गो एडिशन) पर काम करता है. फोन के स्पेसिफिकेशन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. एंड्रॉयड गो के बारे में जानकारी न रखने वालों को बता दें कि एंट्री लेवल स्मार्टफोन में अच्छे से काम करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है और जिनकी रैम 1 जीबी से कम होती है.

Moto E5 Play एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन की कीमत तकरीबन 8,700 रुपये है. ये जानकारी मोटोरोला ब्लॉग पोस्ट के हवाले से दी गई है. लेकिन भारत में इस फोन की कितनी कीमत होगी फिलहाल कंपनी ने इसके बारे में कुछ नहीं कहा है.

Moto E5 Play में यूजर्स को कुछ पहले से फोन में एप्स इंस्टॉल मिलेंग जिनका साइज कम होगा और फोन की स्टोरेज ज्यादा होगी.

स्पेसिफिकेशन

फोन के स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें मोटो के इस फोन में 5.3 इंच का मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. Moto E5 Play में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है जो मोटोरोला के लोगो पर लगा होगा.

Moto E5 Play एंड्रॉयड गो एडिशन में स्नैपड्रैग्न 425/427 प्रोसेसर है जो 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. Moto E5 Play में 2 जीबी का रैम है. इटरनल स्टोरेज की अगर बात करें फोन को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है तो वहीं फ्रंट फेसिंग कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा. दोनों में फ्लैश की सुविधा होगी. मोटो ई 5 प्ले में 28000mAh की बैटरी दी गई तो वहीं फोन वॉटरप्रूफ फंक्शन के साथ भी आता है.