नई दिल्ली: मोटोरोला की बजट E सीरीज का नया स्मार्टफोन मोटो E5 और E5 प्लस भारत में लॉन्च हो गया. इस फोन का सबसे बड़ा हाईलाइट है इसकी 5000mAh की बैटरी और इसके साथ ही कंपनी ने नए मोटो फोन को रिलायंस जियो के लॉन्च ऑफर के साथ उतारा है. कंपनी ने इसके साथ ही बताया की मोटो ई सीरीज की ग्लोबल बिक्री का सबसे ज्यादा हिस्सा भारत में ही बिका है.
Moto E5 की कीमत और ऑफर 5
मोटो E5 की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है वहीं मोटो E5 प्लस की कीमत 11,999 रुपये है. आज रात 12 बजे से मोटो फोन एमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. खास बात ये है कि 11 जुलाई और 12 जुलाई को खरीद करने वाले ग्राहकों को एसबीआई कार्ड पर 800 रुपये की छूट मिलेगी. रिलायंस जियो अपने ग्राबको को इस फोन पर 130 जीबी डेटा देगा.
मोटो E5 और E5 प्लस इस सीरीज के पहले फोन्स है जो मोटो डिस्प्ले और मोटो एक्शन के साथ आते हैं.
Moto E5, Moto E5 Plus के स्पेसिफिकेशन मोटो E5 प्लस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 6 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दी गई है जो 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. इसकी रिजॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल है. इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो टर्बो चार्जर के साथ आती है. कंपनी का कहना है कि टर्बो चार्जिंग के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन महज 15 मिनट में 6 घंटे के इस्तेमाल के लायक चार्ज हो जाता है.
स्टॉक एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ओएस पर चलने वाला ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 3 जीबी की रैम के साथ आता है. फोन पर स्पैशप्रूफ परत दी गई है जो इसे पानी या किसी भी तरह के लिक्विडसे बचाता है. कैमरा की बात करें तो मोटो E5 प्लस में f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो LED फ्लैश के साथ आता है. वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
स्मार्टफोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.
मोटो E5 की बात करें तो इसमें डुअल सिम मोटो , ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ओएस दिया गया है. इस फोन में 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. डिस्प्ले की रिजॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल दी गई है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.4GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दी जगई है.
कैमरा की बात करें तो Moto E5 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. वहीं, सेल्फी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर में4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, , एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं.मोटो E5 में 4000mAh की बैटरी दी गई है.