माइक्रोसॉफ्ट जल्द जारी करेगा नए फीचर्स वाला Windows 10 अपडेट
एबीपी न्यूज़ | 01 Sep 2018 08:24 PM (IST)
माइक्रोसॉफ्ट ने आईएफए 2018 के आयोजन के दौरान अक्टूबर में जारी किए जाने वाले अपडेट की घोषणा की है.
टेक जाइंट माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 पर चलने वाले 70 करोड़ से अधिक डिवाइसों के लिए 'विंडोज 10 अक्टूबर 2018 अपडेट' की घोषणा की है. इसके साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि इस अपडेट में कई नए फीचर्स दिए जाएंगे. माइक्रोसॉफ्ट ने आईएफए 2018 के आयोजन के दौरान अक्टूबर में जारी किए जाने वाले अपडेट की घोषणा की है. माइक्रोसॉफ्ट के कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष रोआने सोनेस ने लिखा है, "इस अपडेट के साथ हम विंडोज 10 पर चल रहे 70 करोड़ से अधिक डिवाइसों के लिए नए फीचर्स लेकर आ रहे हैं.'' माइक्रोसॉफ्ट ने कनेक्टेड पीसी अनुभव पर ध्यान देने की अपनी योजना के तहत पहले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 850 से चलने वाले लेनोवो 'योगा सी630' विंडोज ऑन स्नैपड्रैगन (डब्ल्यूओएस) की घोषणा की है. पोर्टेबल, हल्के डिवाइसों के साथ विंडोज 10 की क्षमता को जोड़कर माइक्रोसॉफ्ट का इरादा यूजर्स को चलते-चलते कनेक्टेड और उत्पादक बनाए रखने का है. माइक्रोसॉफ्ट के उपाध्यक्ष एरिन चैपल ने कहा, "लेनोवो योगा सी630 डब्ल्यूओएस जैसी डिवाइसें और असुस और एचपी के कनेक्टेड पीसीज जो इस साल की शुरुआत से बिक रहे हैं, वे यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किए गए हैं." टेक दिग्गज ने विंडोज 10 का पिछला अपडेट अप्रैल में जारी किया था.