नई दिल्ली: हैंडसेट मेकर माइक्रोमैक्स और टेलीकॉम मेजर रिलायंस जियो को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की तरफ से 1,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. जहां 50 लाख स्मार्टफोन्स को महिलाओं और छात्रों के बीच बांटा जाएगा. प्रोजेक्ट के तहत 45 लाख स्मार्टफोन्स को सिर्फ महिलाओं को ही दिया जाएगा तो वहीं बचे हुए स्मार्टफोन को कॉलेज स्टूडेंट के बीच बांटा जाएगा. खबर का एलान माइक्रोमैक्स के सीईओ विकास जैन ने किया.

क्या है प्रोजेक्ट?

प्रोजक्ट के तहत 10,000 कैंपस को तैयार किया जा रहा है जहां पहले ही डिलीवरी की शुरूआत हो चुकी है. राज्य के निवासियों को हर डिवाइस सरकार खुद से दे रही है जिसमें रिलायंस जियो का कनेक्शन पहले से ही दिया गया है. बेनिफिशियरी का अथेंटिकेशन आधार कार्ड की मदद से किया जा रहा है. जैन ने कहा कि हम इस प्रोजेक्ट के तहत कई बड़ी आबादी को कवर कर रहे हैं जहां इनकी सुविधा के लिए 15 वेयरहाउस को खोला गया है जिससे इन लोगों तक सही टाइम पर फोन की डिलीवरी हो जाए. साल 2011 के जनगणना के आधार पर राज्य में कुल 2.5 करोड़ लोगों की आबादी है.

डील को इसी साल जुलाई के अंत में साइन किया गया था जहां हमने 2000 से लेकर 2500 स्टॉफ की मदद ली थी. हम पूरी डिलीवरी को अगले हफ्ते तक खत्म कर देंगे. बता दें कि माइक्रोमैक्स ने संचार क्रांति योजना को लॉन्च करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से साझेदारी कर रखी है. जहां इससे शहरी बीपीएल के परिवार, गांव के घर और युवाओं के लिए काफी सुविधाएं दी जा रहीं हैं.

कौन सा फोन और कितना डेटा?

जिन महिलाओं को ये स्मार्टफोन दिए जा रहें हैं उसमें 4 इंच का डिस्प्ले, 1 जीबी रैम और 8 जीबी का स्टोरेज. तो वहीं जिन हैंडसेट्स को छात्रों को दिया जा रहा है उसमें 5 इंच का डिस्प्ले और 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. वहीं जिन महिलाओं और स्टूडेंट्स को सिम दिया जा रहा है उसमें 1 जीबी 4 जी डेटा, 100 मिनट की वॉयस कॉल, 100 एसएमएस हर महीने जिसकी वैधता 6 महीने के लिए है. और दूसरे ऑफर्स दिए जा रहें हैं जो सस्ते हैं.