Micromax के IN सीरीज के बजट स्मार्टफोन्स Micromax In 1B की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर आज है. ये सेल 12 बजे से शुरू की जा चुकी है. हालांकि इसकी प्री-बुकिंग 10 नवंबर से ही शुरू कर दी गई थी. बजट सेगमेंट के इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है. ये फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं फोन के अन्य फीचर्स और डीटेल्स.

मिल रहे हैं ये ऑफर्स इस सेल में फोन को फ्लिपकार्ट पर Axis बैंक के credit Card के जरिए खरीदने पर पांच फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिल रहा है. इसके अलावा Axis Bank Buzz Card से पेमेंट करने पर पांच प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही साथ स्पेशल प्राइस के तहत 2500 रुपये की छूट दी जा रही है.

ये हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस Micromax In 1B में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दी गई है. फोन में MediaTek का Helio G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. माइक्रोमैक्स का ये फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. Micromax In 1b को गूगल के स्टॉक एंड्राइड के साथ पेश किया गया है लेकिन फोन का 2GB मॉडल एंड्रॉयड 10 गो एडिशन के साथ आता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. ये फोन तीन कलर ऑप्शन पर्पल, ब्लू और ग्रीन में अवेलेबल है.

Micromax In 1b Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट3rd November 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)164.50 x 75.80 x 8.90
वजन (ग्राम)188.00
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)5000
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगProprietary
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सBlue, Green, Purple
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंड4G
5GNA
डिस्पले
टाइपNA
साइज6.52
रेसॉल्यूशन720x1600 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10
प्रोसेसरocta-core
चिपसैटNA
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम2GB
इंटरनल स्टोरेज32GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेज128
कैमरा
रियर कैमरा13-megapixel (f/1.8) + 2-megapixel
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा8-megapixel
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनNA
ब्लूटूथYes, v 5.00
जीपीएसYes
रेडियोNA
यूएसबीYes
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

शानदार है कैमरा Micromax In 1B के रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला डुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

ये है फोन की प्राइस Micromax In 1B को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके 2 GB +32 GB और 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं. इसके 2 GB+32 GB की कीमत 6,999 रुपये तय की गई है. वहीं 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Realme C11 से है मुकाबला Redmi 9i की सीधा मुकाबला रियलमी के C11 स्मार्टफोन के साथ होगा. रियलमी C11 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट के साथ आता है. रियलमी का यह स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 7,499 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध हैं.

₹ 7,499

Realme C11 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेटJune, 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपPlastic
डायमेंशन्स (एमएम)164.4 x 75.9 x 9.1 mm
वजन (ग्राम)196 g
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)5000 mAh
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगCharging 10W
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सMint Green, Pepper Grey
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2
3जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 2100
4जी/एलटीई बैंडLTE
5GNA
डिस्पले
टाइपIPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors
साइज6.5 inches
रेसॉल्यूशन720 x 1560 pixels, 20:9 ratio
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिमDual Sim
स्टैंड-बाईdual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, realme UI 1.0
प्रोसेसरOcta-core 2.3 GHz Cortex-A53
चिपसैटMediaTek Helio G35 (12 nm)
जीपीयूPowerVR GE8320
मैमोरी
रैम2GB
इंटरनल स्टोरेज32GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNA
कैमरा
रियर कैमरा13 MP
रियर ऑटोफोकसNo
रियर फ्लैशLED flash
फ्रंट कैमरा5 MP
फ्रंट ऑटोफोकसNo
वीडियो क्वालिटी1080p@30fps
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11 b/g/n, hotspot
ब्लूटूथ5.0
जीपीएसYes
रेडियोYes
यूएसबीmicroUSB 2.0
सेंसर्स
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
जाइरोस्कोपYes

ये भी पढ़ें

आज से Flipkart की Black Friday सेल शुरू, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट 20000 की रेंज में लेना चाहते हैं नया फोन तो ये रही लेटेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट, डालें एक नजर