नई दिल्लीः माइक्रोमैक्स ने अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन भारत गो लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का पहला एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन स्मार्टफोन है. भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने इस स्मार्टफोन को एयरटेल की साझेदारी के साथ उतारा है. इस स्मार्टफोन की कीमत 4,399 रुपये रखी गई है लेकिन एयरटेल यूजर इसे 2000 रुपये के कैशबैक के साथ 2,399 रुपये में खरीद सकते हैं.

स्पेसिफिकेशन

माइक्रोमैक्स भारत गो के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 4.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. ये एंड्रॉयड गो ओएस पर चलता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वार्ड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है.

फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2,000mAh की बैटरी दी गई है. VoLTE और डुअल सिम वाला माइक्रोमैक्स गो भारत प्री-लोडेड जीमेल गो, माप गो, फाइल गो, क्रोम गो जैसे एप के साथ आता है.

आपको बता दें कि एंड्रॉयड गो गूगल का नया प्रोजोक्ट है. ये दरअसल एंड्रॉयड ओरियो 8.0 का लाइट वर्जन ओएस है. जिसे एंट्री लेवल और बजट सेगमेंट के लिए गूगल ने डिजाइन किया है.