नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने अपने Mi सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Mi Play दिसंबर में लॉन्च किया था. कंपनी का यह पहला वाटरनॉच डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन अब तक चीन में ही बिक्री के लिए उपलब्ध था. लेकिन अब कंपनी ने यूरोप की मार्केट में भी लॉन्च कर दिया है. ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर में आने वाली इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने करीब 12 हजार रुपये रखी है.
शाओमी का प्ले स्मार्टफोन वाटरनॉच डिस्प्ले के साथ आता है. कंपनी ने स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस (2280 x 1080 pixels) रिजाल्यूशन दिया है. हालांकि इस स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वॉलकॉम प्रोसेसर का इस्तेमाल नहीं किया है. यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 12nm वाला मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया. कंपनी ने स्मार्टफोन का एक ही वेरिएंट लॉन्च किया है और इसमें 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी गई है.
स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है. स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 4.2 और माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट दिए गए हैं. फोन में ईयरफोन के लिए 3.5mm का ऑडियोजैक है. करीब 150 ग्राम वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरिया 8.1 पर चलता है. भारत में स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.