नई दिल्ली: चीन की टेक कंपनी मेजू ने एक इवेंट के दौरान एम5 नोट नाम के स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. मेजू का ये स्मार्टफोन अलग-अलग रैम और स्टोरेज में आएगा. इस स्मार्टफोन की कीमत भी इसके रैम और स्टोरेज के लिहाज से अलग अलग होगी.

फीचर्स: मेजू के इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की एलटीपीएस 2.5डी कर्व्ड ग्लास की स्क्रीन दी गई है. जिसका रिजोलूशन 1080x1920 पिक्सल का होगा. प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी10 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि, मेजू के इस स्मार्टफोन में अलग अलग तरह के रैम और स्टोरेज के वेरिएंट्स होंने. इस स्मार्टफोन की कीमत रैम और स्टोरेज के लिहाज से अलग अलग होगी. जिसमें 3 जीबी रैम के साथ 16 की स्टोरेज, 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी के वेरिएंट्स मौजूद होंगे. इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे भी 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे के लिहाज से बात करें तो मेजू एम5 नोट में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. पूरे स्मार्टफोन को पावर करने के लिए कंपनी की तरफ से 4000mAH की बड़ी बैटरी दी गई है. मेजू एम5 नोट फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.