नई दिल्ली: ताइवान की कंपनी मीडियाटेक एंट्री लेवल एंड्रॉयड गो ओरियो स्मार्टफोन के लिए डिजाइन की गई अपनी चिपसेट के इस्तेमाल को लेकर रिलायंस जियो के साथ काम कर रही है.

मीडियाटेक के महाप्रबंधक (वायरलेस कम्युनिकेशंस) टी एल ली ने कहा कि इस चिपसेट पर चलने वाले डिवाइस साल की पहली तिमाही में लॉन्च किए जा सकते हैं.

टी एल ली ने आगे कहा, ‘अपने खुद के 4G फीचर फोन के साथ साथ जियो दूसरे स्मार्टफोन, एंट्री लेवल वाले एंड्रायड गो के लिए भी न केवल मीडियाटेक बल्कि गूगल के साथ भी काम कर रही है.’

गूगल ने एक जीबी या इससे कम रैम वाले स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड ओरियो गो वर्जन हाल ही में पेश किया. ये सस्ते स्मार्टफोन भारत जैसे बाजारों में मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ाने में बड़ी मदद कर सकते हैं.

भारतीय हैंडसैट मेकर माइक्रोमैक्स ने ऐलान किया है कि वह नया एंड्रायड गो ओरियो पर चलने वाला स्मार्टफोन कुछ ही हफ्तों में लॉन्च करेगा.