मार्च 2017 के बाद जियो कस्टमर्स को देगा बेहद कम रुपये में फ्री सेवा- रिपोर्ट
एबीपी न्यूज | 21 Jan 2017 12:02 PM (IST)
नई दिल्लीः रिलायंस जियो के यूजर्स अभी फ्री सेवा का लाभ उठा रहे हैं. जिसमें यूजर्स को फ्री वॉलय कॉल और फ्री 4G डेटा मिल रहा है. इस महीने ही कंपनी ने अपने वेलकम ऑफर को बढ़ा कर इसे हैप्पी न्यू ईयर ऑफर का नाम दिया है जो मार्च 2017 तक चलेगा. अब खबर है कि जियो अपने नए टैरिफ प्लान पर काम कर रहा है जो जियो को देश का सबसे सस्ता टेलिकॉम ऑपरेटर बनाएगी. इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी नए टैरिफ प्लान पर तेजी से काम कर रही है जो जियो की सर्विस को और भी पॉपुलर बना सके. टैरिफ के तहत जियो की सेवाओं के लिए यूजर्स को 100 रुपये भरना पड़ सकता है. इसके साथ ही अप्राल से लेकर जून महीने के अंत तक यूजर्स से कंपनी फ्री डेटा और कॉल के लिए 10 रुपये चार्ज कर सकती है. आपको बता दें कि टेलीकॉम रेग्यूलेटर ट्राई ने भारत के अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी से मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी जियो के फ्री डेटा और कॉलिंग ऑफर पर राय मांगी है. ट्राई का ये कदम जियो के 90 दिन के वेलकम ऑफर के बाद हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के जरिए फ्री कॉल और डेटा दिए जाने को लेकर उठाया गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की टेलीकॉम सेवा रिलायंस जियो ने चार महीनें में 7.24 करोड़ ग्राहक जोड़ने का रिकॉर्ड बना लिया है. कंपनी का दावा है कि ये आकड़े जियो को सबसे तेजी से बढ़ती हुई सेवा बनाते हैं. अपने शुरुआती दिनों में जियो ने लगभग 6 लाख कस्टमर्स रोज जोड़े हैं. कंपनी का मानना है कि मार्च तक ये आंकड़ा 10 करोड़ के पार जा सकता है. अभी क्या है टैरिफ प्लान 19 रूपये में एक दिन के लिए इंटरनेट (टैरिफ में कितना डेटा मिलेगा इसका जिक्र नहीं है) 50 रुपये में 1 जीबी 4G डेटा 999 रुपए में 10 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G 1499 रुपए में 20 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G 2499 रुपए में 35 जीबी डेटा- रात में अनलिमिटिड 4G