नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 अपने पूरे रंग में है जहां सभी पार्टियां अपना प्रचार- प्रसार जमकर कर रही हैं. इस प्रचार के दौरान वो कई करोड़ों नागरिकों से वोट मांग रही है तो वहीं उन्हें अपनी पार्टी और उम्मीदवार को लेकर भी भरोसा दिला रही हैं. लेकिन ये दौर अब फेक न्यूज का भी दौर बन चुका है. जहां कई पार्टियां और नेता इसका सहारा ले रहे हैं. इस रुप में ट्विटर एक इतना बड़ा प्लेटफॉर्म है जहां जानकारी आग की तरह फैलती है. लेकिन अब इस प्लेटफॉर्म पर ऐसा कुछ नहीं हो पाएगा क्योंकि कंपनी भड़काऊ ट्वीट पर कदम उठाने जा रही है.

ट्विटर ने वो आज से लोकसभा चुनाव 2019 के देखते हुए एक नया रिपोर्टिंग फीचर लेकर आ रही है. इस फीचर का इस्तेमाल EU इलेक्शन 2019 में भी किया जाएगा जिसकी शुरूआत 29 अप्रैल से हो रही है.

एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया कि, '' आज हम कंटेंट और ट्वीट को लेकर एक ऐसा रिपोर्टिंग फीचर ला रहे हैं जिससे यूजर्स के साथ नागरिकों को भी फायदा मिलेगा. इस फीचर का सबसे बडा़ फायदा ये होगा कि यूजर्स किसी भी फेक न्यूज को पकड़ पाएंगे तो वहीं ऐसी खबरों की जाल में नहीं फंसेंगे.''

ट्विटर ने कहा कि गलत जानकारी देना, वोटिंग की तारीख गलत बताना या दूसरी चीजें इसी लिस्ट में शामिल होंगी. तो अगर आपको कोई भी ट्वीट से परेशानी होगी तो आप उस रिपोर्ट कर सकते हैं.