फेस्टिव सीजन करीब है. ऐसे में अगर आप भी अपना फोन बदलकर एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में कई सारे ऑप्शंस हैं. लेकिन अगर आपका बजट 15 हजार रुपये से ज्यादा नहीं है तो हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट स्मार्टफोन्स के सजेशंस लेकर आए हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं. इन स्मार्टफोन्स में दमदार प्रोसेसर के अलावा पावरफुल बैटरी और शानदार कैमरा देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ.  


Redmi Note 10 Lite
Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एचडी+  डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (2,400x1,080 पिक्सल) है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. पावर के लिए इसमें 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है.


Realme Narzo 50A
Realme Narzo 50A स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन मीडियाटेक हीलीयो G85 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. Realme Narzo 50A स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसकी शुरुआती कीमत 11,499 रुपये है. 


Infinix Hot 11S
Infinix Hot 11S स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080x2,408 पिक्सल)  है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड XOS 7.6 पर काम कर सकता है. इसमें परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर का यूज किया जा सकता है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत करीब 11 हजार रुपये है.


Samsung Galaxy M32
Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है. इसकी प्राइस 14,999 रुपये है. 


Tecno Pova 2
Tecno Pova 2 स्मार्टफोन में 6.9 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड HiOS पर काम करेगा. परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर हीलियो G85 an Octacore प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 6 GB रैम 128 GB स्टोरेज दी गई है. Tecno Pova 2 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसके अलावा 2MP मैक्रो लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 7,000mAh की दमदार बैटरी है, जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसकी कीमत 12,499 रुपये है. 


ये भी पढ़ें


Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन को पहली बार खरीदने का मिल रहा मौका, डिस्काउंट पाने के लिए करना होगा ये काम


बजट सेगमेंट में लॉन्च हुए ये दो HD साउंड वाले नेकबैंड, Xiaomi को ऐसे देंगे टक्कर