नई दिल्लीः 15 अप्रैल जियो यूजर्स के लिए प्राइम मेंबरशिप की आखिरी तारीख थी. अब 15 अप्रैल के बाद भी जो यूजर्स रिचार्ज नहीं करा सकें हैं उनके पास अब अंतिम मौका है कि वे MyJio एप, जियो की वेबसाइट या जियो के स्टोर पर जाकर रिचार्ज कर सकते हैं.


पिछले हफ्ते ही कंपनी ने अपने उन ग्राहकों के लिए नया प्लान उतारा था जो समर सरप्राइज का लाभ नहीं उठा सके थे. कंपनी ने इस नए ऑफर का नाम धन धना धन दिया. ये धन धना धन ऑफर काफी कुछ समर सरप्राइज जैसा ही है. धन धना धन ऑफर में 309 रुपये में कंपनी हर दिन 1 जीबी डेटा दे रही है, ये प्लान 84 दिन के लिए उपलब्ध होगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.



अगर रिचार्ज नहीं किया तो क्या होगा?
अगर अब तक यूजर्स ने नंबर पर किसी भी तरह का रिचार्ज नहीं कराया है तो उसे कंपनी कॉल और मैसेज के जरिए अलर्ट देगी. इसके बाद कुछ दिन की मोहलत देकर कंपनी जियो की सर्विस बंद कर सकती है.


अभी भी पा सकते हैं धन धना धन ऑफर
अगर आपने अब तक किसी कारण की वजह से रिचार्ज नहीं कराया है तो 408 रुपये (99+309) दे कर 84 दिन तक वाला ये धन धना धन ऑफर पा सकते हैं. अब तक कंपनी अपनी वेबसाइट सहित MyJio एप पर प्राइम सब्सक्रीप्शन और धन धना धन ऑफर पाने का मौका दे रही है.


आपको बता दें कि सबसे पहले 31 मार्च को प्राइम सब्सक्रीप्शन के लिए डेडलाइन रखा गया था जो कंपनी ने बढ़ा कर 15 अप्रैल कर दिया था. इसके साथ ही कंपनी ने जियो समर सरप्राइज ऑफर उतारा था जिसे बाद में कंपनी ने ट्राई के सुझाव पर वापस ले लिया था.