नई दिल्ली: भारतीय टेलीकॉम सेक्टर के में हो रही टैरिफ वॉर का अगर कोई जिम्मेदार है तो वो सिर्फ रिलायंस जियो ही है. रिलायंस जियो ने दूसरी सभी टेलीकॉम कंपनियों को अपने प्लान और डेटा में बदलाव करने के लिए मजबूर कर दिया है. तो वहीं हर महीने वोडाफोन, भारती एयरटेल अपने प्लान में बदलाव कर रहें हैं. तो अगर आप भी किसी 3जी/4जी प्रीपेड प्लान के बारे में सोच रहें हैं जो आपको रोजाना 2 जीबी डेटा देगा. तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ प्लान जियो, एयरटेल और वोडाफोन की तरफ से बताते हैं जिसका आपको फायदा हो सकता है.


जियो के बेस्ट प्रीपेड प्लान 2 जीबी डेटा के साथ


रिलायंस जियो के अगर 2 जीबी प्लान की बात करें तो लिस्ट काफी लंबी है. प्लान्स की कीमत 198 रुपये से लेकर 498 रुपये तक है. ये रहे प्लान्स


198 रुपये का प्लान


रोजाना 2जीबी 4जी डेटा जहां 28 दिनों की वैधता. वहीं अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस और जियो एप्स मुफ्त में.


398 रुपये का प्लान


रोजाना 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस, मुफ्त में जियो एप्स. प्लान की वैधता 70 दिनों की है. इस दौरान यूजर्स को 140 जीबी का फायदा मिल सकता है वहीं FUP लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी.


448 रुपये का प्लान


रोजाना 2 जीबी 4 जी डेटा वो भी 84 दिनों के लए. प्लान में कुल 168 जीबी डेटा का फायदा.


498 रुपये का प्लान


रोजाना 2 जीबी डेटा और 91 दिनों की वैधता. इस दौरान कुल डेटा 182 जीबी 4 जी डेटा. प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस और मुफ्त में जियो एप्स.


एयरटेल के बेस्ट प्रीपेड प्लान


एयरटेल का 249 रुपये का प्लान


249 रुपये के प्लान में रोजाना 2 जीबी डेटा. प्लान की वैधता 28 दिनों की. वहीं इस दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की भी सुविधा.


499 प्रीपेड प्लान


इस प्लान में रोजाना 2 जीबी 4जी और 3 जी डेटा. प्लान की वैधता 82 दिनों के लिए. प्लान में 164 जीबी कुल डेटा मिलता है वहीं 100 एसएमएस हरर दिन, अनलिमिटेड कॉल.


यूजर्स इस दौरान एयरटेल पेमेंट्स बैंक से अगर पे करते हैं तो उन्हें 100 रुपये का कैशबैक मिलता है.


वोडाफोन के बेस्ट प्रीपेड प्लान


255 रुपये का प्लान


इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी 4जी/3जी डेटा मिलता है, अनलिमिटेड कॉल बेनिफिट्स और 100 एसएमएस हर दिन. प्लान की वैधता 28 दिनों की है इसका मतलब ये हुआ कि कुल डेटा 56 जीबी. प्लान में लाइव मूवी, टीवी और सीरीज देख सकते हैं.


511 रुपये का प्लान


511 रुपये के प्लान में रोजाना 2 जीबी 4 जी/ 3 जी डेटा तो वहीं 84 दिनों की वैधता. यूजर्स को इस दौरान अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस और मुफ्त में लाइव टीवी और मूवी.