नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों से प्रीपेड प्लान काफी सस्ते हो चुके हैं जिसकी मदद से यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेटा की सुविधा मिल रही है. कहीं न कहीं इसका श्रेय एयरटेल, जियो और वोडफोन के बीच हो रही टक्कर को जाना चाहिए. आजकल यूजर्स को ज्यादा डेटा की जरूरत है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप 200 रुपये के भीतर एयरटेल, जियो और वोडाफोन में से कौन से प्लान को चुन सकते हैं.


जियो

जियो ने इसके लिए तीन प्लान उतारे है. जिसमें 98, 149 और 198 रुपये के रिचार्ज शामिल हैं.

98 रुपये का रिचार्ज

इस प्लान में यूजर को 2 जीबी 4 जी डेटा मिलता है वो भी 28 दिनों के लिए. डेटा खत्म होने के बाद यूजर को एड ऑन पैक लेना पड़ेगा. हालांकि इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड लोक और एसटीडी कॉल की सुविधा मिलती है तो वहीं 300sms भी. प्लान के साथ में जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

149 रुपये का रिचार्ज

रोजाना 1.5जीबी डेटा 28 दिनों के लिए

कुल 42 जीबी डेटा, 100sms, अनलिमिटेड कॉल, जियो एप्स

198 रुपये का रिचार्ज

रोजाना 2 जीबी डेटा 28 दिनों के लिए

कुल डेटा 56 जीबी, अनलिमिटेड डेटा, कडॉल, 100sms और जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन

200 रुपये में AIRTEL का बेस्ट प्लान

149 रुपये का रिचार्ज

1 जीबी डेटा रोजाना, 28 दिनों के लिए 28 जीबी डेटा

अनलिमिटेड लोकल एसटीडी और फ्री एसएमएस

199 रुपये का रिचार्ज

रोजाना 1.4 जीबी डेटा

कुल डेटा 39.2 जीबी डेटा

अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस

Vodafone 199 रुपये का रिचार्ज

2.8 जीबी डेटा रोजाना

अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस