नई दिल्ली: टेलीकॉम सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी बनने के बाद अब जियो की फाइबर सर्विस 5 सितंबर से शुरू होगी. पिछले साल जियो ने गीगाफाइबर सर्विस शुरू करने की घोषणा की थी और अब यह एक महीने बाद सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी. जियो फाइबर के आने से BSNL, एयरटेल और बाकी कंपनियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

जियो फाइबर के सारे प्लान तो अभी सामने नहीं आए हैं, पर कंपनी ने बताया है कि उसका बेसिक प्लान 700 रुपये का होगा, जबकि प्रीमियम पैक की कीमत 10 हजार रुपये होगी. जियोफाइबर के प्लान में 100Mbps से लेकर 1Gbps की स्पीड मिलेगी.

एयरटेल में उपलब्ध हैं ये प्लान

एयरटेल ब्रॉडबैंड सर्विस में चार प्लान ऑफर कर रहा है. एयरटेल अभी 799 रुपये, 1,099 रुपये, 1,599 रुपये और 1,999 रुपये के प्लान यूजर्स को मुहैया करवा रहा है. एयरटेल के बेसिक प्लान में 40Mpbs की स्पीड के साथ 100GB डेटा एक महीने के लिए मिलता है. हालांकि कंपनी इस प्लान में 6 महीने के लिए 200GB अतिरिक्त डेटा भी दे रही है. वहीं 1,099 रुपये के प्लान में एक महीने के लिए 300GB डेटा के साथ 500GB बोनस डेटा मिलता है. इस प्लान में 100mbps की स्पीड उपलब्ध है. 1,599 रुपये के प्लान में यूजर्स को 600GB डेटा के साथ 1000GB बोनस डेटा उपलब्ध करवाया जाता है.

BSNL के प्लान्स

BSNL ब्रॉडबैंड सर्विस में अपने यूजर्स को 777 रुपये से लेकर 16,999 रुपये तक के प्लान ऑफर करती है. बीएसएनएल का बेसिक पैक 50Mbps की स्पीड के साथ उपलब्ध हैं, लेकिन इसमें 500GB की डेटा लिमिट है. 1,277 रुपये के प्लान में यूजर्स को 100Mbps की स्पीड के साथ 750GB डेटा मिलता है.

रिलायंस JIO का बड़ा एलान: 5 सितंबर से उपलब्ध होगी ‘जियो गीगा फाइबर’ सेवा, रिलीज होते ही घर बैठे देख सकेंगे फिल्म

जियो गीगाफाइबर: ब्रॉडबैंड सर्विस में कॉलिंग होगी फ्री, डेटा प्लान 700 रुपये से शुरू