नई दिल्ली: अभी दीवाली आने में टाइम है लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क कंपनी 'जिओ' अभी से अपने ग्राहकों को तोहफे दे रही है. जिओ इस फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. कंपनी ने ''जिओ दीवाली 100 % कैशबैक'' ऑफर की घोषणा की है.
इस ऑफर के तहत 149 रुपये या उससे ज्यादा से रिचार्ज करने पर ग्राहकों को 100 फीसदी कैशबैक दिया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी 1699 रुपये में अनलिमिटेड अनुअल प्लान भी दे रही है. कंपनी के 1699 रुपये के इस अनुअल प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस के साथ जिओ प्रीमियम का ऑफर मिल रहा है.
किसे मिलेगा ऑफर कैशबैक का ये ऑफर नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए है. ऑफर पाने के लिए माय जिओ ऐप में जाए और माय कूपन्स पर क्लिक करें. इसके बाद रिचार्ज करने पर आप 100 फीसदी कैशबैक पा सकते हैं. ये ऑफर केवल 30 नवंबर तक के लिए है.
ये भी पढ़ें:
सैमसंग का फ्लैगशिप Galaxy Tablet S4 भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या हैं खूबियां
भारत में iPhone XR की बिक्री शुक्रवार से होगी शुरू, जानें कितनी है कीमत
देखें देश-दुनिया की 100 बड़ी खबरें: