नई दिल्लीः पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम बीएसएनएल ने जियो को टक्कर देते हुए जियो से भी सलानदार प्लान लॉन्च किया है. बीएसएनएल ने 444 रुपये वाला नया प्लान लॉन्च किया है. कंपनी के इस नए 'चौका-444 प्लान' की वैद्यता 90 दिनों के लिए है. ये कंपनी का स्पेशल टैरिफ वॉउचर है जो सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए होगा. इस प्लान में हर दिन यूजर को 4 जीबी डेटा मिलेगा.
बीएसएनएल ने अपने बयान में कहा कि 'कंपनी ने चौका-444 एक स्पेशल टैरिफ प्लान लॉन्च किया है. जो 90 दिन की वैद्यता के साथ आएगा और ये प्लान अनलिमिटेड डेटा वाला होगा. जिसमें 4 जीबी 3 डेटा हर दिन मिलेगा.'
ब्रॉडबैंड की स्पीड में किया इजाफा
बीएसएनएल ने अपने 675 रुपये कीमत वाले ब्रॉडबैंड प्लान में FUP लिमिट के बाद मिलने वाले डेटा की स्पीड बड़ा दी है. अब आपको इसमें FUP लिमिट के बाद भी 2Mbps डाउनलोड स्पीड मिलेगी.
कंपनी का बीबीजी कॉम्बो अनलिमिटेड प्लान जिसकी कीमत 675 रुपये है. इस प्लान में 5 जीबी तक 4 Mbps की स्पीड दी जा रही है. इसके अलावा प्लान की FUP लिमिट खत्म होने पर 1Mbps की स्पीड मिलती रही है जो कंपनी ने अब बढ़ाकर 2 Mbps कर दी है.
बीएसएनएल ने इसके अलावा 1199 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में मिलने वाले डेटा में इजाफा किया है. इस प्लान में कंपनी 20 जीबी डेटा दे रही थी जिसे बढ़ा कर 30 जीबी कर दिया गया है.