नई दिल्ली: टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल ने रिपब्लिक डे के बाद एक बार फिर अपने नए रीचार्ज प्लान से डेटा वार को तेज कर दिया है. जियो के 98 रुपये के रीचार्ज प्लान का जवाब देने के लिए एयरटेल ने 93 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी का रीचार्ज प्लान पेश किया है.


एयरटेल के 93 रुपये की रीचार्ज प्लान में यूजर्स को 1GB डेटा भी फ्री मिलेगा. हालांकि एयरटेल की ओर से इस प्लान की कॉलिंग और मैसेज सर्विस पर कुछ शर्ते लगाई गई हैं. इस रीचार्ज पैक में आपको हर दिन 100 मैसेज भेजने की सुविधा तो मिलेगी, लेकिन कॉलिंग के लिए कुछ सीमाएं तय की गई हैं. एयरटेल यूजर्स इस रीचार्ज प्लान में एक दिन में 250 मिनट से ज्यादा बात नहीं कर सकते जबकि यूजर्स 1 हफ्ते में सिर्फ 1000 मिनट ही फ्री में बात कर पाएंगे.


बता दें कि रिपब्लिक डे के मौके पर जियो ने नए डेटा प्लान पेश किए थे. जियो ने 98 रुपये का नया प्लान पेश करते हुए यूजर्स को 2GB डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग देने का एलान किया था.


इसके अलावा भी एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए 149 रुपये का डेटा प्लान पेश किया था. 149 रुपये के डेटा प्लान में एयरटेल यूजर्स को हर दिन 1GB डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग का फायदा दे रहा है.